scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशअपराधबिग बी, अनुष्का की बिना हेलमेट के तस्वीरें, मुंबई ट्रैफिक पुलिस बोली- वह किसी को भी नहीं बख्शती

बिग बी, अनुष्का की बिना हेलमेट के तस्वीरें, मुंबई ट्रैफिक पुलिस बोली- वह किसी को भी नहीं बख्शती

दोनों बॉलीवुड कलाकारों ने अलग-लअग घटनाओं में बाइक पर बिन हेलमेट के देखे गए. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए.

Text Size:

मुंबई (महाराष्ट्र) : मुंबई ट्रैफिक पुलिस जब यातायात उल्लंघन करने वालों को दंडित करने की बात आती है तो वह कोई बेतुकी चीजें सहन नहीं करती, भले ही वे अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसे प्रिय अभिनेता क्यों न हों.

दोनों कलाकारों को हाल ही में शहर में अलग-अलग घटनाओं में बिना हेलमेट पर बाइक पर सवारी करते हुए देखा गया था. रविवार को बिग बी ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह किसी अनजान के साथ बाइक की सवारी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘सवारी के लिए धन्यवाद दोस्त.. आपको नहीं जानता.. लेकिन आपका आभारी हूं और मुझे मेरे काम की जगह पर समय से पहुंचा दिया…तेजी से और खत्म न होने वाले ट्रैफिक जाम से बचाकर .. धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट वाले.’ तस्वीर में न तो अमिताभ, न ही बाइक चलाने वाले ने हेलमेट पहने दिख रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ, अनुष्का शर्मा ने भी अपने एक स्टाफ सदस्य के साथ बाइक से जाते हुए हेलमेट उतार रखा था. इस वीडियो को कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

बाद में ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, इन लोगों ने इन स्टार्स के खिलाफ एक्शन लेने के लिए मुंबई पुलिस से संपर्क किया. उनमें से कुछ को जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, ‘हमने इसे ट्रैफिक ब्रांच को साझा किया है.’

इस बीच, अमिताभ बच्चन ‘प्रोजेक्ट के’ में काम करते नजर आएंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास भी हैं. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, ‘प्रोजेक्ट के’ एक द्विभाषी फिल्म है, जिसे विभिन्न लोकेशंस पर दो भाषाओं, हिंदी और तेलुगु में एक साथ फिल्माया गया है. बिग बी रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘सेक्शन 84’ में भी नजर आएंगे.

‘ऐ दिल है मुश्किल’ की अदाकारा ‘चकदा एक्सप्रेस’ में अपने करियर में पहली बार एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगी. इसे प्रोसित रॉय ने निर्देशित किया है, चकदा एक्सप्रेस पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर बनने वाली एक बायोपिक फिल्म है, जिसे खासतौर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: जाति, सुरक्षा और पैसा- हाई-सिक्योरिटी वाला तिहाड़ जेल, हाई-प्रोफाइल हत्याओं को रोकने में क्यों नाकाम है


 

share & View comments