हैदराबाद, 13 मई (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच शनिवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
सनराइजर्स हैदराबाद पारी:
अनमोलप्रीत सिंह का एवं बो मिश्रा 36
अभिषेक शर्मा का डिकॉक बो युद्धवीर 07
राहुल त्रिपाठी का डिकॉक बो यश ठाकुर 20
एडेन मार्कराम स्टं. डिकॉक बो पंड्या 28
हेनरिच क्लासेन का मांकड़ बो आवेश 47
ग्लेन फिलिप्स बो पंड्या 00
अब्दुल समद नाबाद 37
भुवनेश्वर कुमार नाबाद 02
अतिरिक्त: (लेग बाई: 02 , नोबॉल: 01, वाइड: 02 ) 05
कुल योग: (20 ओवर में छह विकेट पर) 182 रन
विकेट पतन: 1-19, 2-56, 3-82, 4-115, 5-115, 6-173
गेंदबाजी:
युद्धवीर सिंह 3-0-24-1
काइल मायर्स 1-0-11-0
कृणाल पंड्या 4-0-24-2
आवेश खान 2-0-30-1
यश ठाकुर 4-0-28-1
अमित मिश्रा 4-0-40-1
रवि बिश्नोई 2-0-23-0
जारी भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
