scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमखेलइशान किशन ने कहा, हम किसी भी तरह के हालात में खेलने को तैयार

इशान किशन ने कहा, हम किसी भी तरह के हालात में खेलने को तैयार

Text Size:

चेन्नई, पांच मई (भाषा) मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने से पहले शुक्रवार को कहा कि वे किसी भी की परिस्थितियों में खेलने को तैयार हैं।

इशान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, जाहिर है कि यह मेरा फैसला नहीं है, मुझे लगता है कि प्रबंधन तय करेगा कि क्या करना है (हम बल्लेबाजी चुननी है या गेंदबाजी ) लेकिन हमारा इरादा बहुत स्पष्ट है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे कि अगर गेंद मारने वाली है तो हम शॉट मारेंगे क्योंकि आप जानते हैं टी20 क्रिकेट में एक या दो अच्छे ओवर की ही जरूरत होती है। हम जानते हैं कि उनके पास बहुत सारे स्पिनर हैं क्योंकि हम इतने साल आईपीएल में खेले हैं और हमें पता है कि विशेषकर चेन्नई में विकेट कैसा होगा इसलिए हम किसी भी तरह के हालात के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने अच्छी शुरुआत के महत्व पर भी जोर दिया।

इशान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब आप इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण होता है, आपको एक अच्छी शुरुआत की आवश्यकता होती है। आपको पावरप्ले के आपके पक्ष में होने की जरूरत होती है।’’

इशान ने सकारात्मक सोच रखने की जरूरत पर जोर दिया।

सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम छठे स्थान पर चल रही है।

इस बीच सुपरकिंग्स के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की प्रशंसा की और कहा कि स्क्वायर शॉट खेलने की उनकी क्षमता अच्छी है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुमुखी, उसे खाली गेंद फेंकना काफी मुश्किल होता है और वह खेल को लेकर काफी जागरूक है।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments