सियोंगनैम (कोरिया), पांच मई (भाषा) करणदीप कोच्चर जीएस कैलटेक्स मेकयुंग ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बाद भारतीयों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर चल रहे हैं।
कोच्चर ने दोनों दौर में दो अंडर 69 का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर चार अंडर है।
कोच्चर कट हासिल करने वाले चार भारतीयों में शामिल रहे। उनके अलावा अनुभवी जीव मिल्खा सिंह (71 और 70) और हनी बैसोया (69 और 72) एक अंडर 70 के कुल स्कोर से संयुक्त 41वें स्थान पर रहते हुए जबकि गगनजीत भुल्लर संयुक्त 57वें स्थान पर रहते हुए कट हासिल करने में सफल रहे।
शिव कपूर (73 और 71) और अजितेश संधू (72 और 72) कट हासिल करने में नाकाम रहे।
पहले दौर में आठ अंडर 63 का स्कोर बनाने वाले कोरिया के चेनमिन जुंग दूसरे दौर में 68 के स्कोर से शीर्ष पर बरकरार हैं।
दिन के खेल के दौरान बारिश भी हुई और आसमान में बादल छाए रहे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
