scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमखेलहोल इन वन के साथ शुभंकर रोम में शीर्ष 20 में

होल इन वन के साथ शुभंकर रोम में शीर्ष 20 में

Text Size:

रोम, पांच मई (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा शुक्रवार को यहां दूसरे दौर में होल इन वन के साथ डीएस ऑटोमोबाइल गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 16वें स्थान पर चल रहे हैं।

पहले दौर में दो ओवर 74 का स्कोर बनाने वाले शुभंकर ने दूसरे दौर में पांच अंडर 67 का स्कोर बनाया।

भारत के मनु गंडास (71 और 80) हालांकि कट हासिल करने में नाकाम रहे।

मैथ्यू पेवोन (63 और 70) नौ अंडर के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। उन्होंने दूसरे स्थान पर चल रहे एड्रियन ओटेगुई (68 और 67) पर दो शॉट की बढ़त बना रखी है जिनका कुल स्कोर सात अंडर है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments