scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमखेलशॉटगन विश्व कप : पृथ्वीराज कट से चूके, भारत संयुक्त तीसरे स्थान पर

शॉटगन विश्व कप : पृथ्वीराज कट से चूके, भारत संयुक्त तीसरे स्थान पर

Text Size:

काहिरा, चार मई (भाषा) पृथ्वीराज तोंडाइमैन ने लगातार दूसरे विश्व कप में व्यक्तिगत पदक जीतने का मौका गंवा दिया और शॉटगन विश्व कप में पुरूषेां की ट्रैप स्पर्धा में शूटआफ में हारकर नौवें स्थान पर रहे ।

इस साल की शुरूआत में दोहा में पहला व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पृथ्वीराज ने पांचवें और आखिरी क्वालीफिकेशन दौर में 119 स्कोर किया ।

इसके बाद वह शीर्ष आठ में प्रवेश के लिये बचे तीन स्थानों के लिये चार खिलाड़ियों का शूटआउट खेले लेकिन पहला ही निशाना चूक गए ।

चेक गणराज्य के तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जिरि लिपताक ने पुरूष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि पुर्तगाल की मारिया इनेस कोलहो डे बारोस ने महिला वर्ग का खिताब जीता ।

भारत शॉटगन विश्व कप में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहा और एकमात्र स्वर्ण पदक स्कीट मिश्रित टीम ने जीता जिसमें मैराज अहमद खान और गनीमत सेखों थे ।

इटली एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य जीतकर शीर्ष पर रहा ।

पुरूषों की ट्रैप स्पर्धा में भारत के जोरावर संधू 14वें और भवनीश मेंदीरत्ता 19वें स्थान पर रहे । महिला वर्ग में श्रेयसी सिंह 20वें और राजेश्वरी कुमारी 23वें स्थान पर रही । प्रीति रजक 26वें स्थान पर रही ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments