scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमखेलपहली वैश्विक शतरंज लीग दुबई में

पहली वैश्विक शतरंज लीग दुबई में

Text Size:

दुबई, तीन मई (भाषा ) दुनिया की सबसे बड़ी और पहली फ्रेंचाइजी आधारित शतरंज लीग दुबई में 21 जून से दो जुलाई के बीच खेली जायेगी ।

पहली वैश्विक शतरंज लीग में छह टीमें होंगी जिनमें छह खिलाड़ी होंगे । इसमें न्यूनतम दो महिला खिलाड़ी और एक आइकन खिलाड़ी होगा ।

छह टीमें राउंड रॉबिन आधार पर एक दूसरे से खेलेंगी और हर टीम दस मैच खेलेगी ।हर मैच में छह बोर्ड होंगे और उनमें साथ में मुकाबले होंगे ।

शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी और विजेता विश्व चैम्पियन फ्रेंचाइजी टीम होगी ।

फिडे और टेक महिंद्रा द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की जा रही लीग का लक्ष्य नये प्रारूप की ओर दुनिया का ध्यान खींचकर खेल के लिये एक ढांचा तैयार करना है जिसमें दुनिया भर के चैम्पियन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले ।

फिडे उपाध्यक्ष पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने कहा ,‘‘मेरा मानना है कि यह लीग दर्शकों के लिये एक नये अनुभव की शुरूआत होगी जिससे शतरंज की लोकप्रियता बढेगी ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments