नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक में कहा कि एक गरीब परिवार का सदस्य ही दूसरे गरीबों का दर्द समझ सकता है. वो ‘कांग्रेसी शहजादा’ कभी किसी गरीब का दर्द नहीं समझ सकता है.
कर्नाटक के नवलगुंड विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे… मोदी जी की तुलना काले सांप से करते हैं, कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, कभी सोनिया गांधी मौत का सौदागर कहती हैं, तो प्रियंका गांधी कहती हैं नीच जाति के लोग.
शाह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आगे कहा कि “कांग्रेस वालों… आपकी मति मारी गई है. मोदी जी को आप जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा.”
गृह मंत्री ने कहा, पूरी दुनिया हमारे पीएम मोदी जी की प्रशंसा करती है. लेकिन कांग्रेस का स्तर और उसका नेतृत्व देखिए, मोदी जी के बारे में इसके नेताओं की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है.
कांग्रेस को वोट न देने की अपील करते हुए शाह ने कहा, “खड़गे ने मोदी जी को ‘जहरीला सांप’ कहा. क्या आप ऐसी पार्टी को राज्य का नेतृत्व करने देंगे? कभी नहीं.
यह भी पढ़ें: राजनाथ ने चीनी रक्षामंत्री ली शांगफू से नहीं मिलाया हाथ, पड़ोसी देश ने की साझा हितों की बात
कर्नाटक का भविष्य
अमित शाह ने कहा, कर्नाटक का चुनाव कर्नाटक का भविष्य तय करेगी. ये चुनाव कर्नाटक के आदिवासी समुदायों, कर्नाटक के किसानों और राज्य में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का भविष्य तय करेगी.
गृह मंत्री ने बीजेपी और कांग्रेस की तुलना करते हुए कहा कि एक ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है.
ये चुनाव ये तय करने का चुनाव है कि अगले पांच साल तक मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार कर्नाटक को आगे ले जाएगी या कांग्रेस की सरकार कर्नाटक को पीछे ले जाएगी.
उन्होंने कहा, “ये रिवर्स गियर वाली (कांग्रेस) सरकार न युवाओं का भला कर सकती है, न किसानों का भला कर सकती है और न ही दलितों का भला कर सकती है. कांग्रेस ने हमेशा किसानों का अपमान किया, अत्याचार किया.”
शाह ने कहा कि आज मैं नवलगुंद में आया हूं और ये वही धरती है जहां कांग्रेस पार्टी ने किसानों पर लाठियां चलाई थीं, गोलियां चलाई थीं और किसानों को भून दिया था.
चायवाले के बेटे
उन्होंने कहा, “कांग्रेस की तीनों जगह सरकारें थी, केंद्र में थी, कर्नाटक में थी और गोवा में भी थी लेकिन कांग्रेस महादयी मुद्दा नहीं सुलझा पाई. मोदी जी ने महादयी का मुद्दा सुलझा कर उत्तरी कर्नाटक में किसानों के जीवन में खुशी और आनंद लाने का काम किया है.”
चुनाव प्रचार में शाह ने आगे कहा कि मोदी जी भारत के एकमात्र ऐसे प्रधान मंत्री हैं जिन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लिया है, और एक चायवाले के बेटे हैं. एक गरीब परिवार में पलने से लेकर देश के करोड़ों गरीबों की सेवा करने और उनका कल्याण करने तक, उनकी जीवन यात्रा गौरवशाली रही है.
आरक्षण पर बात करते हुए गृह मंत्री ने आगे कहा, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया, उन्होंने मुसलमानों को आरक्षण दिया था जो विशुद्ध रूप से असंवैधानिक था.
उन्होंने आगे कहा यह बीजेपी ही थी जिसने कांग्रेस की इस गलती को सुधारा और इसके बदले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वोक्कालिगा और लिंगायतों के लिए आरक्षण कोटा बढ़ा दिया.
यह भी पढ़ें: ‘ममता चुप नहीं करा सकतीं’, कार्यकर्ता की हत्या को लेकर BJP का उत्तर बंगाल में 12 घंटे बंद का आह्वान