scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशन्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, कोई सुनामी अलर्ट नहीं

न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, कोई सुनामी अलर्ट नहीं

भूकंप की वजह से किसी भी तरह की सुनामी एलर्ट की घोषणा नहीं की गई है. नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने ट्वीट किया कि वर्तमान सूचना के मुताबिक अभी तक भूकंप के कारण किसी सुनामी आने की संभावना नहीं है.

Text Size:

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड का केरमाडेक द्वीप सोमवार को 7.2 तीव्रता के भूकंप से हिल गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.

एनसीएस के मुताबिक, भूकंप भारतीय मानक समयानुसार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर आया. “24-04-2023 को, 06:11:52 IST, अक्षांश: -29.95 और देशांतर: -178.02, गहराई: 10 किमी, स्थान: केरमाडेक द्वीप समूह, न्यूजीलैंड, में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया.”

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अक्षांश -29.95 और देशांतर -178.02 था जबकि न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में भूकंप की गहराई 10 किमी बताई गई थी.

हालांकि, भूकंप की वजह से किसी भी तरह की सुनामी एलर्ट की घोषणा नहीं की गई है. नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने ट्वीट किया कि वर्तमान सूचना के मुताबिक अभी तक भूकंप के कारण किसी सुनामी आने की संभावना नहीं है.

भूकंप की वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


यह भी पढ़ेंः UP के बुलंदशहर में नाबालिग लड़की से रेप के बाद हत्या, ‘पड़ोसी’ गिरफ्तार


 

share & View comments