वेलिंगटन (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड का केरमाडेक द्वीप सोमवार को 7.2 तीव्रता के भूकंप से हिल गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
एनसीएस के मुताबिक, भूकंप भारतीय मानक समयानुसार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर आया. “24-04-2023 को, 06:11:52 IST, अक्षांश: -29.95 और देशांतर: -178.02, गहराई: 10 किमी, स्थान: केरमाडेक द्वीप समूह, न्यूजीलैंड, में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया.”
Earthquake of Magnitude:7.2, Occurred on 24-04-2023, 06:11:52 IST, Lat: -29.95 & Long: -178.02, Depth: 10 Km ,Location: Kermadec Islands, New Zealand for more information Download the BhooKamp App https://t.co/QrBjJKkycR @ndmaindia @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @DDNewslive pic.twitter.com/UlboEhMhEf
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 24, 2023
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अक्षांश -29.95 और देशांतर -178.02 था जबकि न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में भूकंप की गहराई 10 किमी बताई गई थी.
हालांकि, भूकंप की वजह से किसी भी तरह की सुनामी एलर्ट की घोषणा नहीं की गई है. नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने ट्वीट किया कि वर्तमान सूचना के मुताबिक अभी तक भूकंप के कारण किसी सुनामी आने की संभावना नहीं है.
There is no tsunami threat to New Zealand following the M7.1 Kermadec Islands earthquake. Based on current information, the initial assessment is that the earthquake is unlikely to have caused a tsunami that will pose a threat to New Zealand.
— National Emergency Management Agency (@NZcivildefence) April 24, 2023
भूकंप की वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ेंः UP के बुलंदशहर में नाबालिग लड़की से रेप के बाद हत्या, ‘पड़ोसी’ गिरफ्तार