scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : खेत में मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, हत्या के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र : खेत में मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, हत्या के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक खेत में बार-बार अनाधिकार प्रवेश करने को लेकर 15 वर्षीय एक किशोर की तीन व्यक्तियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

अधिकारी ने बताया कि किशोर के पिता की शिकायत के आधार पर हत्या के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा व्यक्ति (आरोपी) फरार है। घटना मंगलवार सुबह माजलगांव तालुका के नितरुद गांव में हुई थी।

मृतक के पिता मुर्तजा शेख ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनका बेटा गुलाम मोहम्मद हाफिज मुर्तजा शेख घटना के वक्त अपने भाई-बहन के साथ ईंधन के लिए लकड़ियां इकट्ठा कर रहा था।

अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कैलाश उर्फ ​​पिंटू डाके और दो अन्य व्यक्तियों ने गुलाम मोहम्मद को खेत में कथित तौर पर अनाधिकार प्रवेश करने को लेकर पकड़ा था। शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने उसका गला घोंट दिया।

शिकायत में कहा गया है कि किशोर ने अपने भाई-बहन को भी नुकसान पहुंचाये जाने की आशंका के चलते उन्हें वहां से भाग जाने को कहा था।

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि जब किशोर के भाई-बहन ने अपने पिता को घटना के बारे में बताया, तब वह खेत की ओर दौड़े और उन्होंने गुलाम को नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया।

अधिकारी ने बताया कि माजलगांव ग्रामीण थाने में तीन व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और कैलाश उर्फ ​​पिंटू डाके और महादेव डाके को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा साजन सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments