scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमदेशUP के पूर्व DGP ने किया गैंगस्टर के ‘आतंकी राज’ को याद — ‘बड़ी संख्या में थे समर्थक’ मिला था राजनीतिक संरक्षण

UP के पूर्व DGP ने किया गैंगस्टर के ‘आतंकी राज’ को याद — ‘बड़ी संख्या में थे समर्थक’ मिला था राजनीतिक संरक्षण

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद की शनिवार को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यूपी के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि किस तरह 'गवाहों के मुकरने' ने अतीत में उन्हें पिन करना मुश्किल बना दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को 1989 में जब वे उसे पकड़ने गए थे, तब कहा था, “अगर तुम मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश करोगे तो गोली मार दी जाएगी” सिंह उस समय इलाहाबाद शहर के पुलिस अधीक्षक थे.

सिंह ने रविवार को दिप्रिंट को बताया, “उसने मेरे अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और एक उप निरीक्षक के साथ दुर्व्यवहार किया. उसने हाल ही में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता था. जब मैंने अपने स्केलेटल फोर्स के साथ उसका सामना किया, तो उसने कहा कि अगर हमने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो वह और उसका गिरोह गोली चला देगा. मैंने उससे कहा कि हम भी पलटवार कर सकते हैं.

हालांकि, इस मौखिक टकराव के दौरान, उच्च-अधिकारी (बल और सरकार और राजनीतिक दलों में) ने शॉट्स बुलाए और मुझे उसकी गिरफ्तारी के न करने का आदेश दिया गया. सिंह ने दिप्रिंट को अतीक के मारे जाने के एक दिन बाद ये बातें बताईं. गैंगस्टर अतीक पर करीब 130 मामलों में आरोपी होने के बावजूद अहमद को पहली बार पिछले महीने ही दोषी ठहराया गया था.

सिंह ने कहा: “उन्हें जबरदस्ट राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था. इसलिए हम उसे गिरफ्तार किए बिना लौट आए. सभी पुलिस कर्मियों की सीमाएं होती हैं जिन्हें हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते.”

वरिष्ठ और सेवानिवृत्त यूपी पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अहमद ने एक स्क्रैप डीलर के रूप में शुरुआत की और लेकिन उसका शुरुआती अपराध रेलवे में मारपीट करना और जबरन वसूली तक सीमित था. सिंह का दावा करते हैं कि वह धर्म के साथ चलता था और मुसलमानों में “मसीहा” के रूप में देखा जाता था.

सिंह ने कहा, “वह उस समय मुसलमानों के एकमात्र नेता था और बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यक वोट बैंक का आनंद ले रहा था. यही कारण है कि राजनीतिक दल और नेता उसे अपने आतंक के शासन का मजा लेने लगा. यह इस हद तक चला गया कि गवाह अपने बयान से मुकर गए और उनके खिलाफ मामले नहीं बन पाए. वास्तव में, यहां तक कि जब उनकी संलिप्तता कई मामलों में कथित या संदिग्ध थी, तब भी उनका नाम एफआईआर में शामिल नहीं होता था. ”

कई अपराधों में आरोपी एक और “खूंखार गैंगस्टर” चांद बाबा को कथित तौर पर मारने के बाद उसका “आतंक का शासन” नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया. अहमद ने कथित तौर पर 1989 में इलाहाबाद पश्चिम से विधायक बनने के कुछ ही दिनों बाद चांद बाबा की हत्या कर दी थी.

सिंह ने अहमद की शक्ति को “राजनीति और माफिया के बीच घातक सांठगांठ का ज़बरदस्त मिश्रण” बताया. पूर्व डीजीपी ने कहा, “उन्हें कई पूर्व मुख्यमंत्रियों का भी समर्थन प्राप्त था. उसके गिरोह के सदस्य उसे रॉबिन हुड जैसी शख्सियत के रूप में देखते थे, ”.

सिंह ने आगे आरोप लगाया कि अहमद ने “उसके खिलाफ मामलों की तुलना में अधिक हत्याओं का मास्टरमाइंड था. राजनीतिक समर्थन के कारण, वह एक ताकत बन गया. कोई भी उसके खिलाफ नहीं जाना चाहता था, उसका ऐसा आतंक था.

पूर्व डीजीपी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में, फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना के साथ, उनके खिलाफ मामलों को फिर से खोला गया और कुछ गवाहों ने सुरक्षा मिलने के बाद अहमद के खिलाफ बयान दिया.

सिंह ने कहा, लेकिन अंतत: उनकी बर्बादी का क्या कारण रहा, 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता राजू पाल की हत्या और इस फरवरी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता उमेश पाल की हत्या, दोनों के लिए अहमद के गिरोह पर आरोप लगाया गया था .


यह भी पढ़ें: ‘अदालत के निर्णय से सहमत नहीं’, मानहानि केस में राहुल गांधी को मिला केजरीवाल का साथ


अहमद और उसका गिरोह

भाजपा नेता उमेश पाल 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े हत्या के गवाहों में से एक थे, जिन्हें कथित तौर पर 25 जनवरी, 2005 को अतीक के आदमियों ने गोली मार दी थी.

इसी साल 24 फरवरी को पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भाजपा नेता अतीक के गिरोह के लिए आंख की किरकिरी बन गए थे, जैसा कि दिप्रिंट ने पहले रिपोर्ट किया था.

जबकि पुलिस ने पाल हत्या मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता, अतीक के तीन बेटों, गुलाम (शूटर के रूप में पहचाना गया) और गुड्डू मुस्लिम (बमवर्षक के रूप में पहचाना गया) पर मामला दर्ज किया था, बाद में उन्होंने पांच लोगों की पहचान की निशानेबाजों के रूप में की. इसमें अहमद का एक बेटा, असद और गुलाम शामिल थे, दोनों को पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) की एक टीम ने गोली मार दी थी.

मामले के अन्य आरोपियों में से एक के बारे में बात करते हुए, गुड्डू मुस्लिम उर्फ बंबाज़ गुड्डू, कथित तौर पर अहमद के करीबी सहयोगी, बरेली रेंज के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), राजेश पांडे ने कहा कि वह 2004 और 2005 के बीच किसी समय अहमद के ग्रुप में शामिल हुए थे.

पांडे ने कहा, “गुड्डू ने लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति के लिए एक बाहुबली के रूप में शुरुआत की. वह पहले फैजाबाद के एक ठेकेदार के साथ भी काम कर रहा था, लेकिन उसकी [ठेकेदार की] मौत के बाद, उसने अतीक के साथ काम करना शुरू कर दिया. ”

उन्होंने कहा कि बम बनाने और फेंकने में विशेषज्ञता के कारण गुड्डू को बमबाज के नाम से जाना जाने लगा.

पांडे ने आरोप लगाया, “वह इस तरह का विशेषज्ञ है कि वह बम [बनाने] की सामग्री को अपनी जेब में रखता था, उन्हें बाहर निकालता था, अखबार में डालता था और पीड़ित पर दौड़ाता हुआ और फेंकता था.”

अहमद की तरह, गुड्डू भी पांडे के अनुसार कई राजनेताओं से जुड़ा था.

(संपादन- पूजा मेहरोत्रा)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘30 सेकेंड में सबकुछ खत्म हो गया’- प्रत्यक्षदर्शियों ने अतीक, अशरफ़ पर हुए हमले को याद करते हुए कहा


share & View comments