नई दिल्ली: गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंत्येष्टि सोमवार शाम को की जाएगी. कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद रविवार को उनका निधन हो गया. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय और प्रदेश के कला-संस्कृति केंद्र में सुबह एवं दोपहर में रखा जाएगा, ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें और श्रद्धांजलि दे सकें.
मुख्यमंत्री कौन को लेकर गोवा में सरगर्मियां तेज
इसी बीच गोवा में राजनीति भी गर्मा रही है. गोवा कांग्रेस पार्टी ने गोवा में अपनी सरकार बनाने के लिए राज्यपाल मृदुला सिन्हा को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व की गठबंधन सरकार को समर्थन दिया था. इसका मतलब यह है कि अब बीजेपी के पास (मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद) कोई समर्थन नहीं रहा है. इस समय गोवा में 14 विधायकों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ा दल है इसलिए उन्हें सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए.
वहीं दूसरी तरफ भाजपा को शून्य की स्थिति में छोड़ गए मनोहर पर्रिकर के निधन के साथ ही पार्टी नए मुख्यमंत्री के लिए बैठकें कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देर रात गोवा पहुंच गए और उनके पहुंचते ही बीजेपी विधायक दलों की बैठक का दौर शुरू हो गया. तीन विधायकों वाली महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के प्रमुख सुदीन धवलिकर ने नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद कहा कि वह अपनी पार्टी की एक्जुक्युटिव कमीटी से बैठक कर यह संज्ञान लेंगे कि गोवा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.
वहीं बीजेपी के डिप्टी स्पीकर और विधायक माइकल लोबो ने कहा कि महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी नेता सुदिन धावालिकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, उन्होंने कहा है कि उन्होंने भाजपा समर्थन करने के लिए कई बार समझौता किया है. उन्होंने बीजेपी के सामने मुख्यमंत्री बनने की मांग रखी है लेकिन मुझे पता है बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं होने वाली है.
Prime Minister Narendra Modi to leave for #Goa shortly, to offer last respects to Goa CM #ManoharParrikar who passed away yesterday. pic.twitter.com/adrMxbKmJV
— ANI (@ANI) March 18, 2019
प्यारे मुख्यमंत्री के आखिरी दर्शन के लिए बीजेपी ऑफिस में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
पणजी स्थित घर से बीजेपी ऑफिस के लिए पर्रिकर का पार्थिव शरीर ले जाया जा रहा है. पर्रिकर के निधन की खबर के साथ ही घर के बाहर, बीजेपी ऑफिस में लोगों के आने का तांता लगा हुआ है. हजारों की संख्या में लोग अपने नेता के आखिरी दर्शन को बीजेपी ऑफिस पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ ही देर में गोवा पहुंचेंगे.
Goa: Mortal remains of Goa CM #ManoharParrikar being taken to BJP office from his residence, in Panaji. pic.twitter.com/Ksr8afYDNa
— ANI (@ANI) March 18, 2019
Goa Congress leaders Girish Chodankar and Chandrakant Kavlekar write letter to Goa Governor, Mridula Sinha staking claim to form Government in the state. pic.twitter.com/vqFU6gBTUi
— ANI (@ANI) March 17, 2019
इसके बाद पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए शाम 5 बजे गोवा खेल प्राधिकरण के मैदान में ले जाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक और राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की घोषणा की है. इस दिन देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. लंबे अरसे से पैंक्रिएटिक कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर का रविवार की शाम पणजी स्थित अपने आवास में निधन हो जाने के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की. सोमवार सुबह 10 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे गोवा के ‘स्कूटर वाले प्यारे सीएम’, मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद निधन
पार्टी सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री रहे पर्रिकर की अंत्येष्टि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
Sudin Dhavalikar, MGP after meeting with Nitin Gadkari: They will decide in 1 hour after discussions with the MLAs. I'm going to the executive committee of my party, I will ask them to have a resolution. After one hour we will know who is the candidate. #Goa #Panaji pic.twitter.com/zdwdIMX5xX
— ANI (@ANI) March 17, 2019
देशभर में शोक की लहर
मनोहर पर्रिकर सिर्फ गोवा के ही प्यारे मुख्यमंत्री नहीं थे, उनकी सादगी और कर्तव्य निष्ठा की इज्जत देशभर के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उनके लिए काफी सम्मान देखने को मिलता है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया. ममता ने ट्वीट किया, “गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने धर्य के साथ अपनी बीमारी का सामना किया. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति शोक संवेदना.”
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित उनके साथ काम कर चुके बीजेपी के सभी नेताओं ने पर्रिकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें: जब मनोहर पर्रिकर ने जाते-जाते गोवा सदन में कहा था- हाउज़ द जोश
पर्रिकर को पिछले साल फरवरी में एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर का पता चला था और उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया. रविवार को उनकी हालत अत्यंत नाजुक हो गई और शाम को उनका निधन हो गया.