scorecardresearch
Saturday, 9 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावमोदी भी उतरे चुनावी मैदान में, शुरू किया 'मैं भी चौकीदार' अभियान

मोदी भी उतरे चुनावी मैदान में, शुरू किया ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान

मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आपका चौकीदार दृढ़ता के साथ खड़ा है और राष्ट्र की सेवा कर रहा है. लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं. हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, वह चौकीदार है.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तंज चौकीदार चोर के जवाब में है, पीएम मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया है.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आपका चौकीदार दृढ़ता के साथ खड़ा है और राष्ट्र की सेवा कर रहा है. लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं. हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वह चौकीदार है.भारत की प्रगति के लिए हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है.” उन्होंने कहा, “आज हर भारतीय कह रहा है..मैं भी चौकीदार.’

प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ एक 3.45 मिनट का वीडियो भी साझा किया जिसमें लोगों से अभियान में भागीदार बनने का आग्रह किया गया है.अभियान के हिस्से के रूप में मोदी 31 मार्च को वीडियो के माध्यम से देश भर के लोगों से संवाद करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने कहा कि अभियान को राहुल गांधी के तंज के जवाब में शुरू किया गया है जैसा कि 2014 में पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के ‘चायवाले’ तंज का आक्रामक तरीके से जवाब दिया गया था.

कांग्रेस कर रही है चौकीदार ही चोर

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेता इस चुनावी अभियान में राफेल विमान सौदे को भुना रही है. राहुल गांधी सभी जनसभाओं में पीएम पर हमला बोलते हुए कह रहे है गली-गली में शोर है चौकीदार चोर है. इसके जवाब मेंं भाजपा ने बंदा अपना सहीं का एक वीडियों भी जारी किया है. जो जनता के बीच बेहद ही लोकप्रिय हुआ था.

share & View comments