scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमखेलवाणी कपूर ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी का सातवां चरण जीता, तीन साल का खिताबी सूखा खत्म किया

वाणी कपूर ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी का सातवां चरण जीता, तीन साल का खिताबी सूखा खत्म किया

Text Size:

गुरूग्राम, 23 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर वाणी कपूर ने गुरूवार को अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के सातवें चरण की ट्राफी अपनी झोली में डालकर तीन साल का खिताबी सूखा खत्म किया।

वाणी को पिछला डब्ल्यूपीजीटी खिताब जीते हुए तीन साल से ऊपर का समय हो गया है। उन्होंने अंतिम दौर के अंतिम होल में महत्वपूर्ण बर्डी की बदौलत दो अंडर 214 के कुल स्कोर से पहला स्थान हासिल किया।

गौरिका (72) एक अंडर 215 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं रिद्धिमा दिलावड़ी तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहीं जिनका कुल स्कोर एक ओवर 217 रहा।

कल तक शीर्ष पर चल रही त्वेसा मलिक (77) चौथे जबकि एमेच्योर विधात्री उर्स (76) और अस्मिता सतीश (73) संयुक्त पांचवें स्थान पर रहीं।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments