scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशयूपी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मानहानि मामले में मिली एक साल की सजा

यूपी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मानहानि मामले में मिली एक साल की सजा

अजय लल्लू ने एक बयान दिया था जिसके बाद तत्कालीन यूपी के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने उनके ऊपर मानहानि की नोटिस भेजी थी और उन्हें अल्टीमेटम देते हुए 24 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा था.

Text Size:

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मानहानि से जुड़े एक मामले में एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा एक साल की कैद की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माना किया गया है.

बता दें कि अजय लल्लू ने एक बयान दिया था जिसके बाद तत्कालीन यूपी के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने उनके ऊपर मानहानि की नोटिस भेजी थी और उन्हें अल्टीमेटम देते हुए 24 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा था.

ईपीएफ स्कैम को लेकर दिए गए बयान पर भेजी गई नोटिस में तत्कालीन ऊर्जा मंत्री ने गलत, अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था.

उन्होंने कहा था कि ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों प्रॉविडेंट फंड दीवानी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में निवेश किया गया जिसमें जांच की जानी चाहिए साथ ही उन्होंने तत्कालीन मंत्री के सितंबर-अक्टूबर 2017 के दुबई विजिट के भी बारे में जाच करवाने की बात कही थी.


यह भी पढ़ेंः PM मोदी और शेख हसीना ने डीजल की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन का उद्घाटन किया, कहा- नए अध्याय की शुरुआत


 

share & View comments