scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमखेलभारत की वैदेही चौधरी क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में

भारत की वैदेही चौधरी क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में

Text Size:

बेंगलुरू, पांच मार्च (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी वैदेही चौधरी ने जापान की जुनरी नमगाटा को 6-2 6-0 से हराकर रविवार को यहां आईटीएफ महिला ओपन के एकल क्वालीफायर के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

नौवीं वरीयता प्राप्त वैदेही ने आसान जीत दर्ज की। वह दिन में अगले दौर में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रही। अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

इस बीच क्वालीफायर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की हिरोको कुवाता को जर्मनी की सारा रेबेका सेकुलिक से 2-6 0-6 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन चीनी ताइपे की दूसरी वरीय खिलाड़ी ली पेई ची ने भारत केी हुमेरा बहार्मस को 6-3 6-3 से पराजित किया।

इस 40 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मैच मंगलवार से शुरू होंगे जिसने कर्मन कौर थांडी और अंकिता रैना भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments