(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2023 दिल्ली पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष होगा क्योंकि इस साल राष्ट्रीय राजधानी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करेगी।
दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस परेड में उन्होंने एएसआई शंभू दयाल को भी श्रद्धांजलि दी, जिनकी पिछले महीने पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी में एक झपटमार ने हत्या कर दी थी।
शाह ने कहा, “ दिल्ली पुलिस के लिए 2023 एक महत्वपूर्ण वर्ष होगा क्योंकि भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। ट्रैफिक और सुरक्षा के लिहाज से शहर की पुलिस को सतर्क रहना होगा क्योंकि कई देशों के प्रमुख यहां आएंगे।”
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान, दिल्ली पुलिस का मानवीय पक्ष सभी ने देखा जब कर्मियों ने बुजुर्गों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों की मदद की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “उस दौरान बहुत से सुरक्षाकर्मियों की जान भी गई।”
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
