scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशडोर्नियर विमान ने रात में मरीज को लक्षद्वीप से कोच्चि पहुंचाया

डोर्नियर विमान ने रात में मरीज को लक्षद्वीप से कोच्चि पहुंचाया

Text Size:

कोच्चि, 16 फरवरी (भाषा) भारतीय नौसेना ने सिर में चोट लगने से घायल 19 वर्षीय एक युवक को डोर्नियर विमान से लक्षद्वीप के अगाती द्वीप से कोच्चि बंदरगाह पहुंचाया।

नौसेना ने बताया कि डोर्नियर विमान ने बुधवार रात को पहली ऐसी उड़ान भरी। उसके अनुसार बुधवार सुबह एम वी कोरल्स जहाज पर इस युवक के साथ हादसा हो गया था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जहाज पर 20 किलोग्राम वजन के लकड़ी के एक ढ़क्कन को नाइलॉन की रस्सी के जरिए उठाया जा रहा था। इसी बीच रस्सी टूट गयी और यह ढक्कन इस युवक के ऊपर गिर गया एवं उसके सिर में चोट लग गई।

सूत्रों के अनुसार इस युवक को शुरू में अगाती में राजीव गांधी स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

नौसेना का विमान रात एक बजकर 16 मिनट पर अगाती पहुंचा और फिर वह एक बजकर 50 मिनट पर वहां से युवक को लेकर कोच्चि के लिए चल पड़ा।

युवक के परिवार ने नौसेना के प्रति आभार प्रकट किया है क्योंकि यह पहली बार है कि डोनियर विमान ने मरीज के लिए द्वीप पर रात में उतरने से संबंधित केंद्र का इस्तेमाल किया।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments