scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमफीचरभोपाल की नई गारमेंट फैक्ट्री में मिल रहीं काफी नौकरियां, 450 महिलाओं सहित 5 हजार लोग कर रहे काम

भोपाल की नई गारमेंट फैक्ट्री में मिल रहीं काफी नौकरियां, 450 महिलाओं सहित 5 हजार लोग कर रहे काम

जनवरी में गोकलदास के कारखाने के शुभारंभ पर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया था कि इससे 5,000 लोगों को सीधे तौर पर और 10,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.

Text Size:

भोपाल के अचारपुरा में विशाल फ़ैक्टरी फ़्लोर में, 450 से अधिक महिलाएं दूसरे देशों को निर्यात किए जाने वाले परिधानों को नापना और सिलाई करना सीख रही हैं. उनमें से हर एक ने पहली बार अपने घर से कार्यस्थल की दहलीज पार की है. सिलाई मशीनों की आवाजें अन्य सभी शोरों को दबा देती है. लेकिन महिलाएं अपने काम पर ध्यान दे रही हैं.

27 साल की सीमा कपड़े की एक पट्टी को मोड़ते हुए और सिलाई मशीन को घुमाते हुए कहती हैं, “मैंने अपनी बेटी का माथा चूमा और मुझे यह मौका देने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया. ऐसा लगता है कि अब मेरे जीवन में चीजें बेहतर हो जाएंगी.” उसने अभी दो महीने पहले, दिसंबर 2022 में काम करना शुरू किया और अभी भी कारखाने के ट्रेनी प्रोग्राम का हिस्सा हैं.

मध्य प्रदेश के औद्योगिक गांव अचारपुरा में, आस-पास की झोपड़ियों और गांवों की हजारों महिलाओं ने राज्य के नवजात लेकिन बढ़ते कपड़ा उद्योग में काम करके आर्थिक स्वतंत्रता पा ली है. अधिकांश ने बेंगलुरु स्थित गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड द्वारा संचालित एक नए कारखाने में नौकरी कर ली है, जहां सीमा काम करती हैं.

जब गोकलदास अचारपुरा आए

गोकलदास भारत के सबसे बड़े कपड़ा निर्माताओं में से एक हैं और 50 से अधिक देशों को निर्यात करता है. जनवरी में अचारपुरा में अपने कारखाने के शुभारंभ पर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया था कि यह 5,000 प्रत्यक्ष और 10,000 अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेगा.

मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा 2021 में गोकलदास को लीज पर दिए जाने के बाद 10 एकड़ की संपत्ति पर 15 महीने के रिकॉर्ड में फैक्ट्री बन गई.

एक बार जब सीमा और अन्य महिलाएं अपना तीन महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लेंगी, तो संचालन पूरे जोरों पर शुरू हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: अंग्रेजों से भिड़े, पटियाला रियासत से निकाले गए फिर गुजरमल ने बनाया मोदी नगर


सीखना, कमाना, बढ़ना

इस कारखाने में महिलाओं को सिलाई करना, इस्त्री करना और कपड़े धोना सिखाया जाता है. फ्लोर पर कामकाज की लगातार एक आवाज आती रहती है: पीछे काफी बड़ी वॉशिंग मशीन की गड़गड़ाहट के साथ कपड़े के रोल खोले जाते हैं और लंबी मेजों पर सीधे किए जाते हैं. दूसरे कोने में, महिलाओं का एक समूह कपड़ों में ढीले धागों और कमियों की तलाश में अपनी उंगलियों को कपड़ों की निचली बॉर्डर पर सिलाई के साथ चलाता है.

एक महिला पर्यवेक्षक आवश्यकता पड़ने पर ट्रेनीज़ का मार्गदर्शन करती है.

कपड़ा क्षेत्र, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद का दो प्रतिशत से अधिक है, कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाली कंपनी है – विशेष रूप से महिलाओं के लिए, जो 2021 तक इसके कार्यबल का 60-80 प्रतिशत हिस्सा है. अचारपुरा की फैक्ट्री में यह ट्रेंड दिखता है, क्योंकि इसकी 90 प्रतिशत कर्मचारी महिलाएं हैं.

फ्लोर सुपरवाइजर हिमांशी शर्मा, जो चार साल से कपड़ के व्यवसाय में हैं और इंदौर की रहने वाली हैं, कहती हैं, “ये महिलाएं अचारपुरा और आसपास के गांवों की हैं. वे अकुशल हैं; अधिकांश पहली बार सिलाई मशीन का उपयोग कर रही हैं. कंपनी अपना संचालन शुरू करने से पहले, उन्हें सिखा रही है कि कैसे काम करना है.”

महिलाओं के लिए आशा की किरण

हो सकता है कि यह 25 वर्षीय खुशनुमा अली के सपनों की नौकरी न हो, लेकिन यह घर के बिलों का भुगतान करने और घर के खर्चों में योगदान देने में उनकी मदद करती है. सोशल वर्क में मास्टर डिग्री होने के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिली. अंत में नवंबर में जब वह कई रिजेक्शन के बाद निराश होकर घर लौटीं तो एक दोस्त ने उन्हें इंडस्ट्रियल एरिया में गारमेंट फैक्ट्री बनने की बात बताई.

वह याद करते हुए कहती हैं, “वह अगले ही दिन आई और इंदौर के मैनेजर से मिली. “मैंने [शर्मा] को बताया कि मैं नौकरी की तलाश में हूं और अपने अलग कार्य अनुभव के बावजूद कपड़े बनाने के लिए मैं तैयार थी. अली को जल्दी से काम पर रख लिया गया, और वह 25 दिसंबर को कारखाने में शामिल हो गई. आगे उन्होंने कहा, “मैं सिलाई की कला सीख रही हूं, और मुझे अब आत्मविश्वास महसूस हो रहा है.”

गारमेंट फैक्ट्री स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए मददगार साबित हो रही है. फैक्ट्री तक जाने वाली सड़क पर नवनिर्मित ढाबे, छोटे होटल और चाय के स्टॉल आ गए हैं. मिजाज जोशीला है.

उत्तर क्षेत्र के वाणिज्यिक प्रमुख गोपाल नंदन ने कहा, “यहां तक कि गार्ड और पैंट्री कर्मचारी भी स्थानीय निवासी हैं. जल्द ही, हम उत्पादन का दूसरा चरण [कटिंग फैब्रिक] शुरू करेंगे, जिससे कम से कम 2,000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे.”

कारखाने में फ्लोर पर, 45 वर्षीय आशा, एक बंगाली साड़ी और एक बड़ी बिंदी पहने हुए, अन्य प्रशिक्षुओं से काफी आगे हैं. एक युवा महिला के रूप में, सिलाई उनका जुनून था, लेकिन परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी निभाते निभाते यह कहीं पीछे छूट गई थी. सिलाई के लिए उसका प्यार समय के साथ फीका पड़ गया लेकिन कपड़ा कारखाने के बारे में सुनते ही वह वापस लौट आई.

“मुझे बस इतना पता था कि मैं सिलाई कर रही थी. और अब, मेरा हुनर मुझे आजीविका कमाने में मदद कर सकता है. मैं भी अपना योगदान दूंगा और अपने तरीके से जीवन जिऊंगा. वित्तीय स्वतंत्रता महिलाओं के लिए समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः इस शख्स ने की मेघालय में एक हजार गुफाओं की खोज, मौवम्लुह को दुनिया के सामने लेकर आया


 

share & View comments