scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशसहायक निगम आयुक्त पर हमले के मामले में राकांपा नेता आव्हाड, अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

सहायक निगम आयुक्त पर हमले के मामले में राकांपा नेता आव्हाड, अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 15 फरवरी (भाषा) ठाणे पुलिस ने एक सहायक निगम आयुक्त पर हमले के बाद बुधवार रात को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड तथा सात अन्य लोगों के खिलाफ कथित रूप से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने नाम नहीं बताए।

अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि राकांपा कार्यकर्ताओं ने ठाणे नगर निगम की अतिक्रमण रोधी इकाई के प्रभारी, सहायक निगम आयुक्त महेश आहेर पर शाम करीब 6:45 बजे निगम मुख्यालय के पास हमला किया और उन्हें धमकाया।

भाषा वैभव आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments