scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशट्रेनर एयरक्राफ्ट HLFT-42 की टेल से हटाया गया भगवान हनुमान का स्टिकर, चेयरमैन बोले- 'अनजाने में हुआ'

ट्रेनर एयरक्राफ्ट HLFT-42 की टेल से हटाया गया भगवान हनुमान का स्टिकर, चेयरमैन बोले- ‘अनजाने में हुआ’

सोमवार को पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2023 अवसर पर हिंदुस्तान लीड-इन फाइटर ट्रेनर विमान (HLFT-42) का मॉडल को लॉन्च किया गया था, जिसके टेल पर भगवान हनुमान की तस्वीर लगी हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: एचएलएफटी-42 ट्रेनर विमान के मॉडल के पिछले हिस्से पर लगी भगवान हनुमान की तस्वीर मंगलवार को हटा दिया गया.

सोमवार को पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2023 अवसर पर हिंदुस्तान लीड-इन फाइटर ट्रेनर (HLFT-42) विमान के फाइटर जेट के मॉडल को लॉन्च किया गया था, जिसके टेल पर भगवान हनुमान की तस्वीर लगी हुई थी.

एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सीबी अनंतकृष्णन ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह सब अनजाने में हुआ है.

एएनआई से बात करते हुए, एचएएल के सीएमडी ने कहा, ‘यह किसी इरादे से नहीं किया था और  ना ही इसे हटाने के पीछे कोई इरादा है. यह सब अनजाने में हुआ.’

सोमवार को एचएलएफटी-42 के वर्टिकल फिन पर भगवान हनुमान का स्टिकर साइन देखा गया. इस विमान को देश के पहले स्वदेशी विमान एचएएल मारुत का उत्तराधिकारी माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु के येलहंका में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो – एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया था.

सोमवार को इस कार्यक्रम में बोलते हुए, राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था और रक्षा क्षेत्र में अपने तरीके से योगदान देगा.

उन्होंने कहा, ‘यह एयरशो अपने आकार, प्रदर्शनी और कार्यशैली के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा आयोजन रहा है. इसके जरिए भारत ने रक्षा क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है.’


यह भी पढ़ें: अमेरिकी कंपनियों की वायुसेना को लुभाने की कोशिश, इन कारणों के चलते नहीं शामिल किया गया US फाइटर जेट्स


share & View comments