कोयंबटूर, पांच फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में वेल्लाकोइल के पास रविवार को एक वैन की एक बस से आमने-सामने टक्कर हो जाने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वैन में सवार लोग एक समारोह में शामिल होने के बाद तिरुपुर से अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि बस यहां से कुंभकोणम जा रही थी।
उन्होंने कहा कि घायलों को तिरुपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि मृतकों में देवी (60), प्रमिला (45) और लोकेश्वरन (26) शामिल हैं।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
