नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये केंद्रीय बजट का स्वागत किया और कहा कि इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है.
एक विशेष वीडियो साक्षात्कार में लोकसभा सदस्य ने कहा कि सरकार ने सुनिश्चित किया है कि जरूरतमंदों को छूट देने के साथ-साथ देश का आर्थिक ढांचा ‘मजबूत और स्थिर’ बना रहे.
चिराग ने कहा, ‘‘मैं बजट का स्वागत करता हूं. कोविड-19 के दौरान न सिर्फ हमारे देश ने बल्कि विश्व ने भी संकट का सामना किया, इन परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट का मैं सचमुच में स्वागत करता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जहां सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि देश का आर्थिक ढांचा स्थिर और मजबूत बना रहे, वहीं इसके साथ-साथ जरूरतमंदों को छूट भी दी जा रही है.’’
चिराग ने कहा कि सरकार ने बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा है.
उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत कर में करदाताओं को पांच लाख रुपये से लेकर सात लाख रुपये तक की छूट दी गई है…और इससे आगे भी उनके पैसे बचा सकने को ध्यान में रखते हुए ‘कर स्लैब’ बनाये गये हैं. इसने करदाताओं को एक बड़ी राहत दी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, जिस तरह के व्यय की इस बजट में घोषणा की गई है…जहां उन्होंने इसमें 10 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है, मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से देश में और अधिक निवेशकों को आकर्षित करेगा. देश में अधिकतम संख्या में रोजगार मुहैया करने वाले एमएसएमई क्षेत्र को उन्होंने जो मदद दी है, वह एक स्वागतयोग्य घोषणा है.’’
सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए घोषणा की कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए 9,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक अप्रैल को संशोधित ऋण गारंटी योजना पेश की जाएगी.
चिराग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटन बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण के वास्ते की गई घोषणाओं को लेकर भी सरकार की सराहना की.
यह भी पढ़ें: Budget 2023: AI सेंटर और ट्रेनिंग योजना के साथ मोदी सरकार का कौशल और तकनीक पर फोकस