scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसोमवार से शुरू होगी जी20 अंतरराष्ट्रीय वित्तीय आर्किटेक्चर कार्य समूह की बैठक

सोमवार से शुरू होगी जी20 अंतरराष्ट्रीय वित्तीय आर्किटेक्चर कार्य समूह की बैठक

Text Size:

चंडीगढ़, 29 जनवरी (भाषा) जी20 अंतरराष्ट्रीय वित्तीय आर्किटेक्चर कार्य समूह की बैठक सोमवार से शुरू होगी।

बैठक में प्रतिभागी वैश्विक वित्तीय बुनियादी ढांचे की स्थिरता और सामंजस्य को बेहतर बनाने तथा 21वीं सदी की वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर चर्चा करेंगे।

आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक सलाहकार अनु पी मथाई ने रविवार को यहां मीडिया को बताया कि दो दिवसीय बैठक में गरीब और कमजोर देशों को अधिकतम सहायता देने के तरीके तलाशने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

बैठक में जी20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लगभग 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस बैठक का शुभारंभ करेंगे।

भाषा पाण्डेय रिया

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments