scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशअर्थजगतपश्चिम बंगाल 15 फरवरी को पेश कर सकता है वित्त वर्ष 2023-24 का बजट: मंत्री

पश्चिम बंगाल 15 फरवरी को पेश कर सकता है वित्त वर्ष 2023-24 का बजट: मंत्री

Text Size:

कोलकाता, 29 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार आगामी 15 फरवरी को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर सकती है। एक मंत्री ने रविवार को यह जानकारी दी।

विधानसभा का बजट सत्र आठ फरवरी से शुरू हो रहा है।

राज्य की वित्त मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, ”संभवत: राज्य का बजट 15 फरवरी को पेश होगा।”

पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम और कन्फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित व्यापार मेले में मंत्री ने कहा कि राज्य में व्यापारिक माहौल काफी बेहतर हो रहा है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”राज्य में व्यापारिक अवसर पैदा करने के लिए हम चाहते हैं कि लोग राज्य सरकार के प्रयासों का समर्थन करें और इससे रोजगार उत्पन्न हों।”

स्टार्टअप के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य के तथा राज्य के बाहर से कई युवा नई व्यापारिक इकाइयां स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं, जो बहुत ‘प्रेरणादायक’ है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments