नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडाणी के समूह ने रविवार को भरोसा जताया कि उसकी प्रमुख कंपनी का 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ सफल हो जायेगी।
अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज समेत समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है।
अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ (अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश) को शुक्रवार को आवेदन के पहले दिन केवल एक प्रतिशत अभिदान मिला था। यह एफपीओ 31 जनवरी को बंद होगा।
समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जुगशिंदर सिंह ने कहा कि बाजार में अस्थायी अस्थिरता के कारण पेशकश मूल्य या कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का एफपीओ रणनीतिक संस्थागत निवेशकों के लिए बहुत अच्छा अवसर है। समूह के तेजी से बढ़ते कारोबार, जो हवाई अड्डे, खनन, सड़क, नयी ऊर्जा और डेटा सेंटर जैसे विविध क्षेत्रों में फैला है, में बहुत अधिक संभावनाएं हैं।
हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में अडाणी समूह पर ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। यह रिपोर्ट आने के बाद विविध कारोबार से जुड़े अडाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है।
सिंह ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि समूह हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर एक व्यापक प्रतिक्रिया जारी करेगा और साथ ही ”दस्तावेजी सबूत भी दिए जाएंगे।”
उन्होंने कहा, ”यह साफ किया जाएगा कि कोई शोध नहीं किया गया था और कोई जांच रिपोर्टिंग नहीं थी। अगर यह झूठ नहीं, तो सिर्फ तथ्यों की निराधार गलत बयानी है।”
उन्होंने दावा किया कि समूह द्वारा पहले स्पष्ट की गई बातों के सिर्फ आधे हिस्से को लेकर हिंडनबर्ग ने जानबूझकर गलत बयानी की है।
सिंह ने कहा, ”उन्होंने जानबूझकर गुमराह किया।”
उन्होंने भरोसा जताया कि एईएल का एफपीओ तय समय से पूरा होगा और 31 जनवरी को पेशकश की अवधि के अंत तक उसे पूरा अभिदान मिल जाएगा।
उन्होंने कहा, ”बैंकरों और निवेशकों सहित हमारे सभी हितधारकों को एफपीओ पर पूरा भरोसा है। हम एफपीओ की सफलता को लेकर बेहद आश्वस्त हैं।”
अडाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाए।
शेयर बाजार बीएसई पर उपलब्ध सूचना के अनुसार अडाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के पहले दिन 4.55 करोड़ शेयर के बदले केवल 4.7 लाख शेयरों के लिए ही बोली आई।
कंपनी ने एफपीओ के लिये कीमत दायरा 3,112 से 3,276 रुपये प्रति शेयर रखा हुआ है। हालांकि शुक्रवार को इसका शेयर बीएसई में 2,762.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
