scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबिकवाली दबाव से सेंसेक्स 774 अंक लुढ़का, निफ्टी 18,000 अंक से नीचे

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 774 अंक लुढ़का, निफ्टी 18,000 अंक से नीचे

Text Size:

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 774 अंक लुढ़क गया। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच आईटी, वित्तीय और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 773.69 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,205.06 अंक पर बंद हुआ।

वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के निपटान के अंतिम दिन सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और एक समय करीब 900 अंक तक लुढ़क गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 226.35 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,891.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई सर्वाधिक 4.3 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, विप्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ एचयूएल सबसे ज्यादा 1.14 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी और सन फार्मा भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 नुकसान में रहे जबकि आठ में तेजी रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अगले सप्ताह बजट और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले विभिन्न आशंकाओं के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का जोर रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी रहने से भी धारणा पर असर पड़ रहा है….इसके अलावा मंदी की आशंका के कारण कमजोर आर्थिक वृद्धि परिदृश्य से वैश्विक भी बजार नुकसान में रहे।’’

विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों ने अडाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ (अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम) से पहले अपने शेयर बेचे। साथ ही शुक्रवार से कारोबार टी-2 (कारोबार और उसके बाद दो दिन) से टी-1 (कारोबार और एक दिन) में आ गया। इससे भी कुछ बिकवाली हुई।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के निपटान के अंतिम बाजार में जोरदार गिरावट रही। स्थिर शुरुआत के बाद निफ्टी धीरे-धीरे नीचे आया और उसके बाद सीमित दायरे में रहा।’’

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कंपोजिट चंद्र नववर्ष के अवसर पर बंद था।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी जर्मनी और फ्रांस में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही, जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 100 लाभ में रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत घटकर 85.86 डॉलर प्रति बैरल रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 760.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

शेयर और मुद्रा बाजार गणतंत्र दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments