scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका में संयुक्त उद्यम के लिए इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी ने अर्जुन रणतुंगा के साथ की साझेदारी

श्रीलंका में संयुक्त उद्यम के लिए इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी ने अर्जुन रणतुंगा के साथ की साझेदारी

Text Size:

(पहले, दूसरे पैरा में संशोधन के साथ)

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहनों के कारोबार से जुड़ी कंपनी इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी ने श्रीलंका में संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए क्रिकेट खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा के साथ की साझेदारी की है।

इस साझेदारी के तहत इलेक्ट्रिक वन लंका प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की जाएगी, जो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में कारोबार करेगी।

एक बयान के मुताबिक इस संबंध में दोनों भागीदारों ने एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। संयुक्त उद्यम अगले पांच वर्षों में पूरे श्रीलंका में 50 से अधिक खुदरा आउटलेट स्थापित करेगा। पहला स्टोर अगले महीने चालू हो सकता है।

संयुक्त उद्यम अगले तीन वर्षों में लगभग 50 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा।

बयान के मुताबिक संयुक्त उद्यम के तहत पहले चरण में खुदरा कारोबार और वितरण से शुरुआत की जाएगी। दूसरे चरण में स्थानीय स्तर पर असेंबली और विनिर्माण किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments