नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) बिजली कारोबार मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में चार प्रतिशत से अधिक घटकर 77.21 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईएक्स को एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 80.73 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी की कुल आय अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एक साल पहले की इसी अवधि में 130.77 करोड़ रुपये से घटकर 117.34 करोड़ रुपये रह गई।
आईईएक्स ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में उसके बिजली व्यापार की मात्रा नौ प्रतिशत बढ़कर 23 अरब यूनिट पहुंच गयी।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
