नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) महंगी कार बनाने वाली बेंटले ने छह करोड़ रुपये मूल्य की अपनी मशहूर कार बेंटायगा का नया मॉडल शुक्रवार को भारत में पेश किया।
भारत में बेंटले के वितरक एक्सक्लूसिव मोटर्स ने कहा कि नए मॉडल ‘बेंटागा एक्सटेंडेड व्हीलबेस’ की पेशकश से कंपनी को इस साल अपनी बिक्री में 40 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।
एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक सत्य बागला ने इस अवसर पर पीटीआई-भाषा से कहा कि वर्ष 2022 में बेंटले की 40 कारें बिकी थीं जबकि इस साल 60 वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है।
बेंटले के नए मॉडल में चार लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी बिक्री बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि पूरी तरह आयातित मॉडल होने से इसकी आपूर्ति में करीब सात-आठ महीने का वक्त लग सकता है।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
