scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसालासर टेक्नो इंजीनियरिंग को नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग को नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) घरेलू कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) ने बुधवार को कहा कि उसे नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ”यह ठेका 33/11 केवी सबस्टेशन और 33 केवी, 11 केवी, 400 वी लाइन और वितरण प्रणाली नेटवर्क के डिजाइन और निर्माण सहित सामग्री, संबंधित सामान और आवश्यक स्थापना सेवाओं की खरीद के लिए है।”

नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) की ये परियोजनाएं पड़ोसी देश के डांग, रुकुम पूर्व और बैतादी जिलों में स्थित हैं।

कंपनी ने बताया कि यह काम अगले 24 महीनों में पूरा किया जाना है।

एसटीईएल प्रबंधन दल के शशांक अग्रवाल ने कहा कि कंपनी को भारत से बाहर यह पहला ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) ठेका मिला है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments