नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) वाहनों की मरम्मत करने वाले स्टार्टअप गोमैकेनिक के सह-संस्थापक अमित भसीन ने बुधवार को स्वीकार किया कि कंपनी के वित्तीय विवरण में गलतियां थीं।
उन्होंने कहा कि इसके बाद एक वित्तीय ऑडिट का आदेश दिया गया है और कारोबार का पुनर्गठन किया जा रहा है, जिसके तहत करीब 1000 कर्मचारियों में 70 प्रतिशत की छंटनी की जाएगी।
गोमैकेनिक ने दो साल पहले 4.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर का वित्तपोषण हासिल किया था। अब यह खुलासा हुआ है कि कंपनी ने अपने खातों में आय को बढ़ाचढ़ा कर दिखाया था।
भसीन ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वित्तीय ब्यौरों में किस हद तक गड़बड़ी थी।
स्टार्टअप ने छंटनी के अलावा कथित तौर पर बाकी कर्मचारियों को अगले तीन महीने बिना वेतन के काम करने के लिए कहा है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
