scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगत360 वन ने मुंबई एंजल्स में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदी

360 वन ने मुंबई एंजल्स में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) 360 वन ने बुधवार को कहा कि उसने वेंचर निवेश मंच मुंबई एंजेल्स में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। 360 वन को पहले आईआईएफएल वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट के नाम से जाना जाता था।

360 वन ने एक बयान में कहा कि शुरुआती चरण का वेंचर निवेश मंच मुंबई एंजल्स अब शुरुआती चरण के स्टार्टअप से संबंधित सौदों को देखेगा।

कंपनी ने हालांकि इस सौदे के वित्तीय ब्योरे का खुलासा नहीं किया। शुरुआती चरण के स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए मुंबई एंजल्स ने दो नए वेंचर कैपिटल फंड पेश करने की भी घोषणा की।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments