(तस्वीर के साथ)
दावोस, 17 जनवरी (भाषा) चीन के उप-प्रधानमंत्री लियू हे ने मंगलवार को कहा कि उनके देश में पूरी दुनिया का स्वागत है और जनजीवन सामान्य हो रहा है। उन्होंने अर्थव्यवस्था को खोले जाने का भी आश्वासन दिया। चीन में कोरोना की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने यह बात कही।
यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2023 की वार्षिक बैठक में विशेष संबोधन के दौरान उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक प्रतिक्रिया और आर्थिक विकास को ‘प्राथमिक और मुख्य कार्य’ के तौर पर रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ”सहयोग के लिए आपसी समझ एक महत्वपूर्ण शर्त है। दो व्यक्तियों में बैठक के लिए ऑनलाइन संचार विकल्प नहीं है चाहे वह कितनी ही अधिक हो या कितनी ही उन्नत प्रौद्योगिकी पर आधारित हो।”
चीन के उप-प्रधानमंत्री दावोस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे।
कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि उनके देश में पूरी दुनिया का स्वागत है और जनजीवन सामान्य हो रहा है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
