scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतदेश का खनिज उत्पादन नवंबर में 9.7 प्रतिशत बढ़ा

देश का खनिज उत्पादन नवंबर में 9.7 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) देश का खनिज उत्पादन नवंबर, 2022 में सालाना आधार पर 9.7 प्रतिशत बढ़ा है। खान मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि के दौरान कुल वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.7 प्रतिशत रही।

खान मंत्रालय ने बयान में कहा कि खनन और संबद्ध क्षेत्र के खनिज उत्पादन का सूचकांक नवंबर, 2022 में 105.8 रहा। यह नवंबर, 2021 की तुलना में 9.7 प्रतिशत अधिक है।

नवंबर माह के दौरान महत्वपूर्ण खनिजों में कोयला उत्पादन 761 लाख टन, लिग्नाइट 32 लाख टन, प्राकृतिक गैस 277.9 करोड़ घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 24 लाख टन, बॉक्साइट 2,228 हजार टन रहा।

इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण खनिज जैसे हीरा, फास्फोराइट, बॉक्साइट, लौह अयस्क, कोयला, चूना पत्थर और मैंगनीज अयस्क के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि हुई है।

वहीं कुछ महत्वपूर्ण खनिजों जैसे पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, लिग्नाइट, सोना और क्रोमाइट आदि के उत्पादन में कमी देखने को मिली।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments