scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होम50 शब्दों में मतअफगानिस्तान के साथ खेलने से ऑस्ट्रेलिया का मना करना उन्हें खुशियों से वंचित करता है

अफगानिस्तान के साथ खेलने से ऑस्ट्रेलिया का मना करना उन्हें खुशियों से वंचित करता है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

अफगानिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला से हटकर- महिलाओं के खिलाफ तालिबान के अपराधों का हवाला देते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लोगों को उनके बर्बर शासकों के आचरण के लिए दंडित कर रहा है. कारण सही हैं, और अफगान महिलाएं इसका स्वागत कर रही हैं लेकिन तालिबान को डराने के लिए कुछ भी नहीं करते हुए, यह पीड़ित अफगानों को छोटी-छोटी खुशियों से वंचित करता है.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ढिलाई नहीं बरती जा सकती, हुबली में जो हुआ वो अस्वीकार्य है

हुबली में एक अति-उत्साहित बच्चे का माला के साथ प्रधानमंत्री की रक्षा करने वाले घेरे से फिसलना एक अस्वीकार्य सुरक्षा चूक थी. पंजाब में पिछले साल की पुलिस विफलताओं ने पीएम की सुरक्षा में खामियों को उजागर किया, जिसे स्पष्ट रूप से दूर नहीं किया गया है. भारत के दो प्रधानमंत्रियों की हत्या दिखाती है कि ढिलाई नहीं बरती जा सकती.

share & View comments