scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसीबीआई ने 4,957 करोड़ की बैंक ऋण धोखाधड़ी में मुंबई की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया

सीबीआई ने 4,957 करोड़ की बैंक ऋण धोखाधड़ी में मुंबई की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक ऑफ बड़ौदा की अगुवाई वाले 17 बैंकों के एक गठजोड़ से 4,957 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई की एक कंपनी प्रतिभा इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसके चार निदेशकों/जमानतदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के क्षेत्र में कार्यरत है। इसके तहत वह परिसरों की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और निष्पादन/विनिर्माण, एकीकृत जल संचरण, वितरण परियोजनाओं, जल शोधन संयंत्र, सड़क निर्माण और शहरी बुनियादी ढांचे पर काम करती है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कर्ज लेने वाली कंपनी की बड़ी राशि को संबद्ध पक्षों और अनुषंगियों में इधर-उधर किया। बाद में कंपनी ने इस कर्ज को बट्टे खाते में डाल दिया।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments