जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) जमीयत यूथ क्लब ने 18वीं राष्ट्रीय स्काउट एंड गाइड जंबूरी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में नौ पुरस्कार जीते।
यहां जारी एक बयान के अनुसार पाली जिले में हाल में संपन्न इस जंबूरी में जामिया यूथ क्लब की 183 सदस्यीय टीम ने भाग लिया जिसमें 45 गाइड (लड़कियां) व 99 स्काउट शामिल थे। क्लब ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 17 में से नौ पुरस्कार जीते। जीते गए पुरस्कारों में तीन पुरस्कार गाइड (लड़कियों) के नाम रहे।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने विजेताओं को बधाई दी और कहा, ‘‘अंतिम लक्ष्य पुरस्कार प्राप्त करना नहीं है, बल्कि अपने आपको पहचान कर स्वयं को कारगर बनाना है।’’
उल्लेखनीय है कि पाली जिले के रोहट में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी सोमवार को संपन्न हुई। इसमें 37 हजार स्काउट्स एंड गाइड ने भाग लिया।
भाषा पृथ्वी आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
