scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशउत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब चुनावों में प्रचार पर सपा ने खर्च किए 25 करोड़ से ज्यादा रुपये

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब चुनावों में प्रचार पर सपा ने खर्च किए 25 करोड़ से ज्यादा रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी ने पिछले साल हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनावों में 25.76 करोड़ रुपये खर्च किए, जिनमें से आधे से ज्यादा राशि स्टार प्रचारकों की हवाई यात्रा पर खर्च हुई।

अखिलेश यादव नीत पार्टी ने पिछले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था, जबकि गोवा और मणिपुर में चुनाव नहीं लड़ा था। पांचों राज्यों में एक साथ चुनाव हुए थे।

भारत निर्वाचन आयोग को सौंपे गए चुनावी खर्च के अपने ताजा ब्योरे में सपा ने बताया है कि उसने प्रचार पर 25.76 करोड़ रुपये खर्च किए।

उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय दल की मान्यता रखने वाली पार्टी ने स्टार प्रचारकों की हवाई यात्रा पर 14.45 करोड़ रुपये खर्च किए। स्टार प्रचारकों के अलावा अन्य नेताओं की यात्राओं पर पार्टी ने 47 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च की।

पार्टी ने प्रिंट, टीवी और ‘बल्क’ (एक साथ कई लोगों को भेजने वाली) संदेश सेवा सहित मीडिया में विज्ञापनों पर भी 2.66 करोड़ रुपये खर्च किए।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर भाजपा राज्य की सत्ता में एक बार फिर से लौटी, जबकि सपा मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी।

अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अखिलेश यादव विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

चुनाव में सपा को 111 सीट मिली थी, जो 2017 में पार्टी को मिली महज 47 सीट के मुकाबले दोगुने से ज्यादा हैं।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments