scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशओडिशा शिविर में अधिकारी को बचाने के लिए हाथापाई के दौरान बीएसएफ जवान को लगी गोली

ओडिशा शिविर में अधिकारी को बचाने के लिए हाथापाई के दौरान बीएसएफ जवान को लगी गोली

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) ओडिशा के नक्सल विरोधी अभियान के लिए स्थित एक शिविर में राइफल का इस्तेमाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश कर रहे एक कमांडिंग अधिकारी को रोकने के लिए हाथापाई के दौरान बीएसएफ का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा, “एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात अधिकारियों में से एक ने खुद को गोली मारने की कोशिश की।”

उन्होंने कहा, “रक्षक ने राइफल पकड़कर उसे बचा लिया। इस प्रक्रिया में, गोली चल गई और शिविर में पास में काम कर रहे एक बीएसएफ जवान को गलती से लग गयी।”

प्रवक्ता ने कहा कि घायल कर्मियों को प्राथमिक उपचार दिया गया और तुरंत मल्कानगिरी जिला अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि जवान खतरे से बाहर है और घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं।

कथित रूप से सर्विस राइफल का इस्तेमाल कर स्वयं के जीवन को समाप्त करने का प्रयास करने वाला अधिकारी कमांड में दुसरे नंबर का रैंक धारक है जो एक पुलिस अधीक्षक (एसपी) के बराबर है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments