जम्मू, 10 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं को लेकर नेशनल कान्फ्रेंस ने मंगलवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वह केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को मौजूदा अनिश्चितता और डर के माहौल से ‘‘उबारने’’ के लिए सर्वदलीय बैठक करें।
नेकां के आरोप लगाया कि उपराज्यपाल का प्रशासन संघ शासित प्रदेश में मौजूदा हालात से निपटने में बुरी तरह विफल रहा है।
नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के जम्मू प्रांत के अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने केन्द्रीय गृह मंत्री से अनुरोध किया कि वह जम्मू और कश्मीर दोनों जगह अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ आतंकवादी हमलों सहित तमाम आतंकवादी गतिविधियों के कारण पैदा हुई मौजूदा अनिश्चितता और डर के माहौल से जम्मू-कश्मीर के लोगों को ‘‘उबारने’’ के लिए सर्वदलीय बैठक करें।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गुप्ता सोमवार को राजौरी जिले के धांगड़ी गांव पहुंचे और आतंकवादी हमले में मारे गए ग्रामीणों के परिजनों के प्रति संवेदनता व्यक्त की। पिछले सप्ताह गांव में हुए आतंकवादी हमले में सात लोग मारे गए हैं।
पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं के कारण लोगों के सामने उत्पन्न चुनौतियों के बारे में चर्चा करने के लिए नेकां सहित विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बावजूद सर्वदलीय बैठक बुलाने में उपराज्यपाल की हिचक पर गुप्ता ने चिंता जतायी।
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के ‘ढुलमुल रवैये’ के कारण संघ शासित प्रदेश में समस्याए हुईं और आतंकवादी हमलों में कई लोगों की जान चली गई। यही वजह है कि नेकां ने केन्द्रीय गृहमंत्री से संपर्क किया है कि वह सामने आए और सभी राजनीतिक दलों से सलाह करके ठोस योजना बनाएं।
भाषा अर्पणा पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
