scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशमेरठ में प्रशासन ने गो तस्कर की छह करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की

मेरठ में प्रशासन ने गो तस्कर की छह करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की

Text Size:

मेरठ (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) मेरठ में पुलिस ने सोमवार को अदालत के आदेश पर गोतस्कर अकबर बंजारा की करीब छह करोड़ रुपये मूल्‍य की एक संपत्ति कुर्क की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई से पहले संबंधित कोठी के बाहर नोटिस भी चस्‍पा किया गया था। अधिकारियों के अनुसार सोमवार को क्षेत्राधिकारी (मवाना) और नायब तहसीलदार (सदर मेरठ) की मौजूदगी में गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में बंजारा की संपत्ति कुर्क की गई।

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि अकबर बंजारा के खिलाफ पूर्व में थाना फलावदा में एक मामला दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि लगातार इस गिरोह की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। सजवान ने बताया कि पिछले साल असम में मुठभेड़ में बंजारा मारा गया था।

उल्लेखनीय है कि गौ तस्कर अकबर बंजारा और सलमान 19 अप्रैल 2022 को असम में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। अकबर बंजारा पर असम में दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। गैंगस्टर अधिनियम के तहत जांच में बंजारा के पास अवैध तरीके से हासिल की गयी संपत्ति का पता चला।

भाषा सं आनन्द आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments