scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशकेरल में राजनीति पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करूंगा: शशि थरूर

केरल में राजनीति पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करूंगा: शशि थरूर

Text Size:

कोट्टयम (केरल), नौ जनवरी (भाषा) कांग्रेस के नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने सोमवार को संकेत दिया कि वह केरल में राजनीति पर अधिक ध्यान देंगे।

ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के प्रमुख बसेलियोस मारथोमा मैथ्यूज तृतीय से यहां मुलाकात करने वाले थरूर ने कहा कि नागरिक समाज के सदस्य उनसे दक्षिणी राज्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कह रहे हैं।

थरूर ने संवाददाताओं से कहा, “जब हर कोई मुझसे अपने काम को केरल के भीतर केंद्रित करने के लिए कहता है, तो मैं उन्हें कैसे मना कर सकता हूं? हां, मैं ऐसा करना चाहूंगा।”

हालांकि, उन्होंने कहा कि यह केरल की राजनीति में उनकी भूमिका पर चर्चा करने का समय नहीं है क्योंकि फिलहाल राज्य में कोई आगामी चुनाव नहीं है।

थरूर ने पूछा, “आप (संवाददाता) मुझसे कोई बड़ी घोषणा करने के लिए कह रहे हैं। केरल में, अगला चुनाव 2026 में है। फिलहाल हमारे पास एक मुख्यमंत्री और एक अच्छे बहुमत के साथ एक निर्वाचित सरकार है। इस तरह की घोषणा की क्या आवश्यकता है?”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments