नोएडा (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) नोएडा के सेक्टर-10 स्थित एक फैक्टरी में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर-10 स्थित फैक्टरी में शार्टसर्किट के चलते आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में आगे जांच की जा रही है।
भाषा सं आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
