scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशनोएडा: कोहरे के चलते अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो बच्चों समेत 10 लोग घायल

नोएडा: कोहरे के चलते अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो बच्चों समेत 10 लोग घायल

Text Size:

नोएडा (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जिले में घने कोहरे के चलते सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग हादसों में दो बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर टमाटर से भरा एक ट्रक कोहरे के बीच अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में ट्रक पुल से 40 फुट नीचे गिर गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में ट्रक चालक दानिश तथा रिहान गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह दो कार टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों कार में सवार दो बच्चे समेत आठ लोग लोग घायल हुए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments