scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतयात्रियों को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर ही छोड़कर रवाना हुआ गो फर्स्ट का विमान, डीजीसीए ने मांगी रिपोर्ट

यात्रियों को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर ही छोड़कर रवाना हुआ गो फर्स्ट का विमान, डीजीसीए ने मांगी रिपोर्ट

Text Size:

बेंगलुरु, नौ जनवरी (भाषा) विमानन कंपनी गो फर्स्ट का विमान सोमवार को 50 से अधिक यात्रियों को लिए बगैर ही दिल्ली रवाना हो गया। ये यात्री विमान में चढ़ने के लिए शटल बस में ही इंतजार करते रह गए। इस घटना को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है।

कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बस में सवार यात्री बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली उड़ान में चढ़ नहीं पाए। यह उड़ान सोमवार को शाम छह बजकर 40 मिनट पर वहां से रवाना हुई थी।

गो फर्स्ट ने इस घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि एक ट्वीट के जवाब में एयरलाइन ने उपयोगकर्ताओं को उनके विवरण साझा करने को कहा और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया।

एक यात्री ने ट्वीट किया कि बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली ‘जी8 116 ’ उड़ान यात्रियों को लिए बगैर ही रवाना हो गई। एक बस में सवार 50 से ज्यादा यात्री यहीं रह गए और विमान सिर्फ एक बस के यात्रियों को लेकर चला गया…।’’

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। उचित कार्रवाई की जाएगी।’’

एक अन्य घटना में, दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहा विस्तारा एयरलाइन का एक विमान तकनीकी खामी के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। इस विमान में 140 यात्री सवार थे।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि विमानन नियामक इस घटना की जांच करेगा।

विस्तार ने इस घटना के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments