scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशडीयू केंद्रीय पुस्तकालय का 110 करोड़ रुपये की लागत से पुन:निर्माण करेगा

डीयू केंद्रीय पुस्तकालय का 110 करोड़ रुपये की लागत से पुन:निर्माण करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) अपने केंद्रीय पुस्तकालय का 110 करोड़ रुपये की लागत से पुन:निर्माण करेगा। इसके तहत पुस्तकालय में बैठने की क्षमता को 600 से बढ़ाकर चार हज़ार किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय के विस्तार का फैसला पिछले महीने कार्यकारी परिषद ने मंजूर किया था जो डीयू मे निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है।

अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय इस साल मार्च में परियोजना की आधारशिला रख सकता है और नया पुस्तकालय 2025 तक तैयार हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग मौजूदा पुस्तकालय की जगह पर ही इसका निर्माण करेगा।

अधिकारी ने बताया कि पुनर्निर्मित पुस्तकालय चार मंजिला होगा और 16,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला होगा।

अधिकारी ने कहा, ‘इसमें सात लिफ्ट होंगी और एक बार में 4,000 विद्यार्थी इसमें बैठ सकेंगे। वर्तमान में पुस्तकालय में 600 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था है।’

अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन सामग्री प्रदान करने के लिए नए पुस्तकालय को डिजिटाइज़ किया जाएगा।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments