मुंबई, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े और पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (जोगेंद्र कावड़े) ने बुधवार को गठबंधन की घोषणा की। शिंदे धड़े ने निकाय चुनाव से पहले यह बड़ी बढ़त बना ली है।
यह गठबंधन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अपना आधार मजबूत कर रहे शिवसेना के शिंदे धड़े को इससे दलित वोट मिल सकते हैं।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कावड़े ने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ के साथ किया गया है।
दलित नेता ने कहा, ”महाराष्ट्र को बहुत बहादुर मुख्यमंत्री मिला है। ऐसा लगता है जैसे यह सबकी सरकार है। हम उनसे बहुत प्रभावित हैं।”
गौरतलब है कि यह गठबंधन ऐसे समय में हुआ है जब शिवसेना के उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले धड़े और दलित नेता प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही है।
आरपीआई के रामदास अठावले धड़े का पहले से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन है।
पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष कावड़े आंबेडकर आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ताओं में से एक थे। कावड़े महाराष्ट्र की चिमूर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं।
बी.आर. आंबेडकर की अगुआई वाले शिड्यूल्ड कास्ट्स फेडरेशन से उपजे आरपीआई के कई धड़े हैं।
भाषा अनुराग मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
