scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशसीआईडी ने श्मशान से रूसी नागरिकों के जले अवशेष जब्त किये

सीआईडी ने श्मशान से रूसी नागरिकों के जले अवशेष जब्त किये

Text Size:

भुवनेश्वर, 31 दिसंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने एक सांसद समेत दो रूसी नागरिकों की मौत की जांच के तहत शनिवार को रायगढ़ में श्मशान घाट से दोनों के जले हुए अवशेष जब्त कर लिये।

सीआईडी व्लादिमीर बाइडेनोव (61) और सांसद पावेल एंटोव (65) की मौत की जांच कर रही है। उसने इन दोनों के दो साथी पर्यटकों के बयान भी दर्ज किये ।

जांच में शामिल एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतकों के जले हुए अवशेष इस मामले में आगे की जांच में उपयोगी हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि ओडिशा की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी (सीआईडी) इंटरपोल की भी मदद लेने की योजना बना रही है क्योंकि जांच में रूस में कुछ खास लोगों से पूछताछ की जरूरत पड़ सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस संबंध में अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है।’’

सीआईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘दुभाषिये और टूरिस्ट गाइड जितेंद्र सिंह की मदद से साथी दंपति तुरोव मिखाइन और पाने सेंको नतालिया का बयान रिकार्ड किया गया और पूरी प्रक्रिया की ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग की गयी।’’

एंटोव की 24 दिसंबर को होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनके साथी यात्री व्लादिमीर बाइडेनोव 22 दिसंबर को होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे। स्थानीय पुलिस ने मृतकों के परिवार के सदस्यों और कोलकाता के रूसी वाणिज्य दूतावास की इजाजत के बाद उनके शवों का अंतिम संस्कार कर दिया था।

पुलिस ने बाइडेनोव का विसरा सुरक्षित रखा था लेकिन एंटोव के मामले में ऐसा नहीं किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि सीआईडी की टीम ने होटल के उन कमरों की भी सघन तलाशी जी जहां ये दोनों ठहरे हुए थे। उन्होंने बताया कि इन कमरों से कुछ सामान भी जब्त किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने उन आंगुतकों की सूची भी ली है जो 21-28 दिसंबर के दौरान रायगढ़ में इस होटल में आये थे।

भाषा राजकुमार गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments