बेलागावी (कर्नाटक), 26 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक की भाजपा नीत सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 8,001.13 करोड़ रुपये के अनुपूरक अनुमानों की दूसरी किस्त का ब्योरा सोमवार को सदन में रखा।
विधि एवं संसदीय कार्यमंत्री जे सी मधुस्वामी ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तरफ से अनुपूरक अनुमानों को पेश किया। बोम्मई के पास ही वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है। पहली किस्त का ब्योरा इस वर्ष सितंबर में विधानमंडल के समक्ष रखा गया था।
कुल 8,001.13 करोड़ रुपये के अनुपूरक अनुमानों में 1,806.18 करोड़ रुपये का व्यय संचित निधि से होगा। यानी इसके लिये सदन की मंजूरी की जरूरत नहीं है। जबकि 6,194.95 करोड़ रुपये के व्यय के लिये सदन की मंजूरी की जरूरत होगी।
राज्य सरकार ने कहा, ‘‘संचित निधि से शुद्ध व्यय 8,001.13 करोड़ रुपये है। 1,134.72 करोड़ रुपये केंद्रीय सहायता से मिलेंगे और 1,799.01 करोड़ रुपये की पूर्ति समायोजन से होगी। इस तरह शुद्ध नकद व्यय 5,067.4 करोड़ रुपये है।’’
कर्नाटक सरकार ने राज्य के वित्त की मध्यावधि समीक्षा में बताया था कि कोविड के बाद अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार से 2022-23 की पहली छमाही में राज्य का राजस्व दस फीसदी और जीएसटी संग्रह 30 फीसदी बढ़ गया है।
भाषा मानसी अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
